बेरोजगारी के दिनों
में
मेरे करीब रहते हुए
अब तुम कितने बदल गये
हो
पहचानते हुए भी 
मुझे न पहचानने का
अभिनय
मेरे बेरोजगारी के
दिनों में 
कोई ऐसा हुनर तुमसे
सीखे।
संपर्क  - आरसी चौहान (जिला समन्वयक - सामु0 सहभागिता ) 
        जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
                276001
        मोबाइल -7054183354
        ईमेल- puravaipatrika@gmail.com

 
