रविवार, 29 अक्तूबर 2017

हमारा परिवार एक घड़ी हो गया है : आरसी चौहान


  

हमारा परिवार एक घड़ी हो गया है

मां घंटे की छोटी सुई है घड़ी की
करते हुए काम बढ़ती है धीरे धीरे
पिता मिनट की
जो घंटे और सेकेंड के बीच
बिठाते हुए तारतम्य
बढते हैं मध्यम मध्यम
और बेटा सेकेंड की सुई की तरह
अकुताया
हांक रहा है दोनों को
करते हुए टिक टिक
जैसे हमारा परिवार एक घड़ी हो गया है।
  संपर्क  - आरसी चौहान (जिला समन्वयक - सामु0 सहभागिता )
        जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश 276001
        मोबाइल -7054183354
        ईमेल- puravaipatrika@gmail.com

शनिवार, 30 सितंबर 2017

त्रासदी : आरसी चौहान




त्रासदी

भरे पूरे घर में
बेटे द्वारा अतिथि को
सभी से परिचय करवाना
और हारबेरियम की फाइल में
सूखे पत्तियों सा चिपके
कोने में पड़े मां बाप का परिचय
अतिथि से न करवाना
बहुत देर तक
कचोटता रहा मां बाप को
वैसे यह हमारे समय की
सबसे बड़ी त्रासदी तो नहीं
बनने जा रही।


संपर्क  - आरसी चौहान (जिला समन्वयक - सामु0 सहभागिता )
        जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश 276001
        मोबाइल -7054183354
        ईमेल- puravaipatrika@gmail.com