बुधवार, 5 सितंबर 2012

बहुरूपिया

बहुरूपिया
वह अकेला था
या कई लोगों का
मिला जुला रूप था अकेले
उसने क्या क्या नहीं किया
पेट खातिर
कभी हनुमान कभी शिव
कभी हिजड़ा और कभी नचनिया
की भूमिका में
जब कभी बना हनुमान
बच्चे पूंछ पकड़ खींचते
मुंह निपोरता बानरों सा
बच्चे चिचियाकर भागते बहुत दूर
और गरियाते,अरे साला !
आदमी है कि बानर रे !
हे हनुमान जी माफ करना
गलती हो गयी
हनुमान जी हंसते
पूंछ से देते शीर्वाद
जब कभी बनता नचनिया
बच्चे खुश हो
खूब करते लिहो- लिहो
सके बनावटी स्तनों पर करते बवाल
कितने ही भूल जाते अपनी पत्नियां
घूमते आगे-पीछे
और मौका मिलते ही
नहीं चूकते अपना दांव
वह रह जाता जी ममोस कर
एक बार तो हद ही हो गयी
जब बना था हिजड़ा
बच्चे जानने को उत्सुक
इसका होता कैसा चिह्न
उठा दिये थे घाघरा ही ऊपर तक
शरमा कर रह गया वह
उसने सोचा इससे बेहतर
मर जाना ही ठीक
उसे क्या मालूम यह सोच ही
सच होने जा रही
उसे अंतिम बार देखा
जब बना था शिव
गले में लटकाए जहरीला सांप
हो भाई ! सांप भी ऐसा कि
फुफकारे तो सूख जाए कलेजा
और क्या बताएं हो भाई !
अचानक जब गिरा था जमीन पर
लोग पीटते रहे ताकलयां बेसुध
अब जबकि
सजाई जाने लगी अर्थी
लोग देखते रहे
उसकी मृत देह में एक अदंभी
कलाकार के हूनर का तिलिस्म
उसकी शव यात्रा में शामिल लोग
मानने को तैयार थे
कि उसकी कला
का अंतिम एपीसोड था यह
जबकि छोड़ चुका था वह
अपनी बीवी के कंधों  पर
जवान होती दो बेटियां।
 
संपर्क- आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल
 राजकीय इण्टर कालेज गौमुखटिहरीगढ़वाल  उत्तराखण्ड249121मोबा0-09452228335                                                                        ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com

5 टिप्‍पणियां: