बच्चा फूल है ओस का बच्चा फूल है बादल का बच्चा आधार है भविष्य का बच्चा धूप की नरम किरण है बच्चा पेण्डूलम है घड़ी का घंटियों की टून टून है बच्चा स्कूल गया बच्चा अभी लौटा नहीं है रात तक घड़ी चल रही है बिना पेण्डूलम की लेकिन घंटी बिना पेण्डूलम की कैसे बजेगी आज मां बिना पेण्डूलम की घंटी सी हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें