दंगा
आरसी चौहान
दंगा एक सरकारी
गाड़ी है
जो बिना ब्रेक
के चलता है
यह नहीं पहचानता
बच्चा ,बूढ़ा
और जवान
इसने पहचान
लिया है
हूटर लगे गाड़ियों
की आवाज
या
इन गाड़ियों
ने जान लिया है
दंगे की चीख
पुकार
अब तो
किसी मुहल्ले
में चिल्पों-चिल्पों
करती गाड़ियों
के आगमन से
डर जाते हैं
लोग कि
फिर कहीं कोई
गाड़ी
बिना ब्रेक
की तो नहीं आ रही।
संपर्क- आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121
मोबा0-09452228335 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com