Aarsi Chauhan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Aarsi Chauhan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

उसने कहा

उसने कहा-  
तुम भविष्य के हथियार हो  
बात तब समझ में आयी  
जब  
मिसाइल की तरह  
जल उठा मैं

संपर्क-   आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
                 राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल
                 उत्तराखण्ड 249121
                 मेाबा0-8858229760
                 ईमेल-chauhanarsi123@gmail.com

शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

आरसी चौहान की कविता-पृथ्वी के पन्नों पर मधुर गीत

 आरसी चौहान की कविता























पृथ्वी के पन्नों पर मधुर गीत
आज पहली बार
अम्लान सूर्य
हंसता हुआ
पूरब की देहरी लांघ रहा है
लडकियां हिरनियों की माफिक
कुलांचे भर बतिया रहीं
हवाओं के साथ
पतझड़ में गिरते पत्ते
रच रहे हैं
पृथ्वी के पन्नों पर मधुर गीत
हवा के बालों में
गजरे की तरह गुंथी
उड़ती चिड़ियां
पंख फैलाकर नाप रहीं आकाश
समुद्र की अठखेलियों पर
पेड़ पौधे पंचायत करने जुटे हैं
गीत गाती नदी तट पर
स्कूल से लौटे बच्चे
पेड़ों पर भूजा चबाते
खेल रहे हैं ओलापाती
युवतियां बीनी हुई
ईंधन की लकड़िया
बांध रहीं तन्मय होकर
चरकर लौटती गायें
पोखरे का पानी
पी जाना चाहतीं
एक सांस में जी भरकर
चौपाल में ढोल मज़ीरे की
एक ही थाप पर
नाच उठने वाली दिशाएं   
बांध रही घुंघरू
थिरक थिरक
अब जबकी सोचता हूं
कि सपने का मनोहारी दृष्य
कब होगा सच ?


संपर्क- आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)                                                                                                                                         राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121                                                                                                                                             मोबा0-09452228335 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com

बुधवार, 25 जनवरी 2012

आरसी चौहान की कविता-कठघोड़वा नाच


आरसी चौहान की कविता

















                     आरसी चौहान
  


कठघोड़वा नाच  

रंग-  बिरंगे कपड़ों में ढका कठघोड़वा 
घूमता था गोल- गोल 
गोलाई में फैल जाती थी भीड़
ठुमकता था टप-टप
डर जाते थे बच्चे 
घुमाता था मूड़ी 
मैदान साफ होने लगता उधर   
बैण्ड बाजे की तेज आवाज पर
कूदता था उतना ही ऊपर 
और धीमे,पर ठुमकता टप-टप
जब थक जाता
घूमने लगता फिर गोल-गोल
बच्चे जान गये थे 
काठ के भीतर नाचते आदमी को
देख लिए थे उसके घुंघरू बंधे पैर 
किसी-किसी ने तो
घोड़े की पूंछ ही पकड़कर
खींच दी थी 
वह बचा था
लड़खड़ाते-लड़खड़ाते गिरने से
वह चाहता था 
कठघोड़वा से निकलकर  सुस्ताना 
कि वह जानवर नहीं है
लोग मानने को तैयार नहीं थे  
 कि वह घोड़ा नहीं है 
बैंड बाजे की अन्तिम थापपर
थककर गिरा था
कठघोड़वा उसी लय में धरती पर  
लोग पीटते रहे तालियां बेसुध होकर 
उसके कंधे पर
कठघोड़वा के  कटे निशान 
आज भी हरे हैं
जबकि कठघोड़वा नाच और वह 
गुमनामी के दौर से 
 गुजर रहें हैं इन दिनों ।

संपर्क-   आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
                 राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल
                 उत्तराखण्ड249121
                 मेाबा0-09452228335
                 ईमेल-chauhanarsi123@gmail.com


शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

आरसी चौहान की कविता-दस्ताने

















यह चित्र गूगल से साभार

दस्ताने

यहां बर्फीले रेगिस्तान में
किसी का गिरा है दस्ताना
हो सकता है इस दस्ताने में
कटा हाथ हो किसी का
सरहद पर अपने देश की खातिर
किसी जवान ने दी हो कुर्बानी
या यह भी हो सकता है
यह दस्ताना न हो
हाथ ही फूलकर दीखता हो
दस्ताने-सा
जो भी हो
यह लिख रहा है
अपनी धरती मां को
अंतिम सलाम
या पत्नी को खत
घर जल्दी आने के बारे में
या बहन से
राखी बंधवाने का आश्वासन
या मां-बाप को
कि इस बार करवानी है ठीक मां की
मोतियाबिंद वाली आंखें
और पिता की पुरानी खांसी का
इलाज जो भी हो
सरकारी दस्तावेजों में गुम
ऐसे न जाने कितने दस्ताने
बर्फीले रेगिस्तान में पडे.
खोज रहे हैं
आशा की नई धूप ।





















यह चित्र गूगल से साभार


संपर्क- आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल
उत्तराखण्ड249121
मेाबा0-09452228335
ईमेल-chauhanarsi123@gmail.com

सोमवार, 17 अक्टूबर 2011

आरसी चौहान की कविता-बेदखल किसान

बेदखल किसान



















वो अलग बात है 
बहुत दिन हो गये उसे
किसानी छोड़े
फिर भी याद आती है
लहलहाते खेतों में 
गेहूं की लटकती बालियां 
चने के खेत में 
गड़ा रावण का बिजूखा
ऊख तोड़कर भागते
शरारती बच्चों का हूजुम 
मटर के पौधों में 
तितलियों की तरह 
चिपके फूल 
याद आती है अब भी 
शाम को खलिहान में
इकट्ठे गाँव के 
युवा, प्रौढ़ व बुजुर्ग लोगों से
सजी चौपाल 
ठहाकों के साथ
तम्बू सा तने आसमान में
आल्हा की गुँजती हुई तानें
 हवा के गिरेबान में 
पसरती हुई 
चैता-कजरी की धुनें 
खेतों की कटाई में 
टिडि्डयों सी उमड़ी हुई
छोटे बच्चों की जमात 
जो लपक लेते थे 
गिरती हुई गेहूँ की बालियाँ 
चुभकर भी इनकी खूँटिया
नहीं देती थी आभास चुभने का 
लेकिन ये बच्चे 
अब जवान हो गये हैं 
दिल्ली व मुंबई के 
आसमान तले
नहीं बीनने जाते 
गेहूँ की बालियाँ 
अब यहीं के होकर 
रह गये हैं 
या बस गये हैं
इन महानगरों के किनारे 
कूड़े कबाडों के बागवान में 
इनकी बीवियां 
सेंक देतीं हैं रोटियां
जलती हुई आग पर
और पीसकर चटनी ही
परोस देतीं हैं 
अशुद्ध जल में
घोलकर पसीना 
सन्नाटे में ठंडी बयार के
चलते ही 
सहम जाते हैं लोग 
कि गाँव के किसी जमींदार का 
आगमन तो नहीं हो रहा है 
जिसने नहीं जाना
किसी की बेटी को बेटी 
बहन को बहन 
और माँ को माँ
हमने तो हाथ जोड़कर
कह दिया था
कि- साहब ! 
गाँव हमारा नहीं है 
खेत हमारा नहीं है 
खलिहान हमारा नहीं है
ये हँसता हुआ आसमान 
हमारा नहीं है
नींद और सपनों से जूझते 
सोच रहा था 
वह बेदखल किसान 
महानगरों से चीलर की तरह 
चिपकी हुई झोपड़ी में
कि क्यों पड़े हो हमारे पीछे
शब्द् भेदी बाण की तरह
क्या अभी भी नहीं बुझ पायी है प्यास
सुलगती आग की तरह। 

संपर्क- आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल
उत्तराखण्ड249121
मेाबा0-09452228335
ईमेल-chauhanarsi123@gmail.com