आरसी चौहान
उनकी नजर में
हम बनाते हैं महल
वो करते हैं आराम
हम बनाते हैं कानून
वो जारी करते हैं फरमान
हम उगाते हैं फसल
वो काटते हैं सोना
हम बनाते हैं जहाज
वो उड़ाते हैं जहाज
हम बनाते हैं कश्तियां
वो तैराते हैं नाव
हम उगाते हैं मूसली
वो बनाते हैं वियाग्रा
और किसी सेलिब्रेटी के बिकनी पर
करते विर्यपात
जैसे उनकी नजर में
सारी दुनिया नामर्द हो गयी है ।
संपर्क -
आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121
मोबा0-08858229760 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com