शुक्रवार, 23 मई 2014
गुरुवार, 24 अप्रैल 2014
आरसी चौहान की कविता : जूता

आरसी चौहान
जूता
लिखा जाएगा जब भी
जूता का इतिहास
सम्भवतः,उसमें शामिल
होगा
और कीचड़ में सना पांव
बता पाना मुश्किल होगा
रखा हो कीचड़ में पांव
और कीचड़ सूख कर
बन गया हो जूता सा
फिर देखा हो किसी ने कि
बनाया जा सकता
है
पांव ढकने का एक पात्र
फिर बन पड़ा हो जूता
और तबसे उसकी मांग
सामाजिक हलकों से लेकर
राजनैतिक सूबे तक में
बनी हुई है लगातार
घर के चौखट से लेकर
युद्ध के मैदान
तक
सुनी जा सकती
है
उसकी चौकस आवाज
फिर तो उसके ऊपर गढे़ गये मुहावरे
लिखी गयी ढेर सारी कहानियां
और इब्नबतूता पहन के जूता
भी कम चर्चा
में नहीं रही कविता
कितने देशों की यात्राओं में
शामिल रहा है ये
शुभ काम से लेकर
अशुभ कार्यो तक में
विगुल बजाता उठ खड़ा होता रहा है यह
और अब ये कि
वर्षों से पैरों
तले दबी पीड़ा
दर्ज कराते ये
जनता के तने हुए हाथों
में
तानाशाहों के थोबड़ों पर
अपनी भाषा,बोली और लिपि में
भन्नाते हुए......।
संपर्क - आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121
मोबा0-08858229760 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.comगुरुवार, 20 मार्च 2014
बहुत कुछ :आरसी चौहान

बहुत कुछ...............
सुना है
हवा को दमें की बीमारी लग गयी है
चारपायी पर पड़ी
कराह रही है
औद्योगिक अस्पताल में
कुछ दिन पहले
कई तारे एड्स से मारे गये
अपना सूर्य भी
उसकी परिधि से बाहर नहीं है
अपने चांद को कैंसर हो गया है
उसकी मौत के
गिने चुने दिन ही बचे है
आकाश को
कभी-कभी पागलपन का
दौरा पड़ने लगा है
पहाड़ों को लकवा मार गया है
खड़े होने के प्रयास में
वह ढह-ढिमला रहे हैं
यदा- कदा
नदि़यां रक्तताल्पता की
गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं
इन नदियों के बच्चे
सूखाग्रस्त इलाकों में
दम तोड़ रहे हैं
पेड़ की टांगो पर
आदमी की नाचती कुल्हाड़ियां
बयान कर रही हैं
बहुत कुछ।
संपर्क - आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121
मोबा0-08858229760 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014
शनिवार, 25 जनवरी 2014
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013
सच्चाई
उसने कहा-
तुम भविष्य के हथियार हो
बात तब समझ में आयी
जब
मिसाइल की तरह
जल उठा मैं
संपर्क- आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल
उत्तराखण्ड 249121
मेाबा0-8858229760
ईमेल-chauhanarsi123@gmail.com
सदस्यता लें
संदेश (Atom)