मंगलवार, 24 मार्च 2015

उनकी नजर में : आरसी चौहान




                             आरसी चौहान 

उनकी नजर में

हम बनाते हैं महल 
 
वो करते हैं आराम 
 
हम बनाते हैं कानून  

वो जारी करते हैं फरमान
 
हम उगाते हैं फसल
 
वो काटते हैं सोना
 
हम बनाते हैं जहाज
 
वो उड़ाते हैं जहाज
 
हम बनाते हैं कश्तियां
 
वो तैराते हैं नाव
  
हम उगाते हैं मूसली
 
वो बनाते हैं वियाग्रा
  
और किसी सेलिब्रेटी के बिकनी पर
   
करते विर्यपात 

जैसे उनकी नजर में 
 
सारी दुनिया नामर्द हो गयी है

संपर्क   - आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121  
 मोबा0-08858229760 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015

पहली नहीं थी वह -आरसी चौहान









                               आरसी चौहान

उसे नहीं मालूम था
सपनों और हकीकत की दुनिया में फर्क
जब उसे फूलों की सेज से 
उतारा गया था बेरहमी से
घसीटते हुए
वह समझती
उस यातना का नया रूप
मुंह खुल चुका था छाता सा
और उसकी सांसे
टंग चुकी थी खूंटी पर
यातना के तहत
जिसके सारे दस्तावेज जल चुके थे
और वह राख में
खोज रही थी
अपनी बची हुई हड्डियां
उस हवेली में बेखबर 
यातना की शिकार
पहली नहीं थी वह ।  

संपर्क   - आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
 राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121  
 मोबा0-08858229760 ,07579173130
 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com


गुरुवार, 22 जनवरी 2015

एक विचार : आरसी चौहान





 











(हरीश चन्द्र पाण्डे की कविताएं पढ़ते हुए)

एक विचार

जिसको फेंका गया था

टिटिराकर बड़े शिद्दत से निर्जन में

उगा है पहाड़ की तरह

जिसके झरने में अमृत की तरह

झरती हैं कविताएं

शब्द चिड़ियों की तरह

करते हैं कलरव

हिरनों की तरह भरते हैं कुलांचे

भंवरों की तरह गुनगुनाते हैं

इनका गुनगुनाना

कब कविता में ढल गया और

आदमी कब विचार में

बदल गया

यह विचार आज

सूरज-सा दमक रहा है।




संपर्क   - आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121
मोबा0-08858229760 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com






शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

पेटेंट:आरसी चौहान




          आरसी चौहान
पहले यवन, पह्लव, शक और कुषाण आये
और अपने-अपने तरीके से
भारत को पेटेंट कराना चाहे
फिर पुर्तगाली, डच ,फ्रांसीसी
और ब्रिटिश आये
पेटेंट का नया फार्मूला अपना
हमें कई खण्डों में बांटकर
कूटनीतिक चाल से
हथियाना चाहे
तब हम अर्द्धखामोश थे
हमारी चेतना जगी क्या
कि हमारी  जड़ी- बूटियों को
पेटेंट कराया
बासमती चावल, हल्दी ,नीम व
वेद- पुराण के नामों को
पेटेंट कराया
अब वो दिन दूर नहीं
जब वे मेरी भाषा- संस्कृित और
अस्मिता को पेटेंट कराएंगे
और घुसते चले आएंगे
हंसते आंगन में
प्रायोजक की तरह
छुएंगे अपने -अपने तरीके से
बहू -बेटियों के अनछुए अंग
और जब तक हम न्यायालय में
याचिका दाखिल करेंगे
तब तक घर की बहुएं लूट चुकी होंगी
और उनकी अस्मिता
बालू की भित्ति की तरह ध्वस्त।
संपर्क - आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल 
 राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121   मोबा0-08858229760 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com

रविवार, 23 नवंबर 2014

बेर का पेड़-आरसी चौहान



                             आरसी चौहान

मेरा बचपन
खरगोश के बाल की तरह
नहीं रहा मुलायम
ही कछुवे की पीठ की तरह
कठोर ही

हाँ मेरा बचपन
जरूर गुजरा है
मुर्दहिया, भीटा और
मोती बाबा की बारी में
बीनते हुए महुआ, आम
और जामुन

दादी बताती थीं
इन बागीचों में
ठाढ़ दोपहरिया में
घूमते हैं भूत-प्रेत
भेष बदल-बदल
और पकड़ने पर
छोड़ते नहीं महिनों

  
कथा किंवदंतियों से गुजरते
आखिर पहुँच ही जाते हम
खेत-खलिहान लाँघते बागीचे
दादी की बातों को करते अनसुना

आज स्मृतियों के कैनवास पर
अचानक उभर आया है
एक बेर का पेड़
जिसके नीचे गुजरा है
मेरे बचपन का कुछ अंश
स्कूल की छुट्टी के बाद
पेड के नीचे
टकटकी लगाये नेपते रहते
किसी बेर के गिरने की या
चलाते अंधाधुंध ढेला, लबदा

कहीं का ढेला
कहीं का बेर
फिर लूटने का उपक्रम
यहाँ बेर मारने वाला नहीं


बल्कि लूटने वाला होता विजयी
कई बार तो होश ही नहीं रहता
कि सिर पर
कितने बेर गिरे
या किधर से लगे
ढेला या लबदा

आज कविता में ही
बता रहा हूँ कि मुझे एक बार
लगा था ढेला सिर पर टन्न-सा
और उग आया था गुमड़
या बन गया था ढेला-सा दूसरा
बेर के खट्टे-मीठे फल के आगे
सब फीका रहा भाई
यह बात आज तक
माँ-बाप को नहीं बताई
हाँ, वे इस कविता को
पढ़ने के बाद ही
जान पायेंगे कि बचपन में


लगा था बेर के चक्कर में मुझे एक ढेला
खट्टा, चटपटा और
पता नहीं कैसा-कैसा
और अब यह कि
हमारे बच्चों को तो
ढेला लगने पर भी
नहीं मिलता बेर
जबसे फैला लिया है बाजार
बहेलिया वाली कबूतरी जाल
जमीन से आसमान तक एकछत्र।



संपर्क   - आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
 राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121  
 मोबा0-08858229760 ,07579173130
 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com



सोमवार, 20 अक्टूबर 2014

अबकि बार जब गांव गया था:आरसी चौहान





 







आरसी चौहान



अबकि बार जब गांव गया था



बहुत दिनों बाद जाना हुआ था
अबकि बार गांव 
जहां सड़कों ने ओढ़ ली थी 
कोलतारी या सीमेंटी चादरें 
और गांव में खड़े हो गये थे
विकास के बड़े-बड़े पत्थर
गांव के ठीक बीचोबीच 
मखमली घास से 
ढका रहने वाला रामलीला मैदान 
मनो हो गया हो 
गुमशुदा तलाश केन्द्र में दर्ज 
जहां हमारे दादा-परदादा के जमाने से 
लगता आ रहा है मेला दशहरा का 
बहुत जिद्द करने पर 
लिया जाती दादी घुमाने मेला
हर एक दुकानदारों की नस-नस
पहचानती थी दादी
कि कौन काटता है बटुए
कौन करता है घटतौली
और कौन बेचता है घसिटुआ समान 
इन सबके बावजूद
मल्लू हलुवाई की दुकान से
जलेबियां लेना भूलती नहीं दादी
ऐसे आते-जाते घुल मिल गये दुकानदारों से
कई सालों तक चलता रहा सिलसिला
धीरे - धीरे समझ आने लगा दशहरा के मायने 
कि अपने भूले विसरों से मिलने 
व सुखों दुखों को बांटने का
सबसे बड़ा मंच है मेला
इसी मेले में जाना हमने
अलगू कोंहार
झींगुरी बढ़ई
मल्लू हलुवाई
परचून वाला खुरचन 
गुब्बारे वाला सदलू
ओर झींगन नट

समय के साथ बदलता रहा मेला
बदलते रहे लोग
गांव में घुसता गया शहर
और शहर में विलाता गया गांव
और रामलीला मैदान से सटा पोखर भी
कहां रहा पहले जैसा 
धीरे - धीरे छूटता गया गांव
छूटता गया मेला
और छूटते गये नये पुराने लोग
कभी - कभार कर लेते मेले को याद
जैसे यादों में ही लगता है मेला
हां! इस बार जाना हुआ
अपने बच्चों साथ मेला 
जहां नहीं दीखे पुराने दुकानदार
खुरचन ने जरूर लगायी थी
परचून की दुकान
मेले में कहीं भी नहीं दिखा अलगू कोंहार
जिसके मिट्टी के बनाए खिलौने

पिछले कई वर्षों तक तो 
खरीद ही लिया करते थे 
हाथी, घोड़े, हिरन, कुक्कुर या
कभी मोर, बिल्ली और तोता
अरे हां! 
झींगुरी बढ़ई भी नहीं दिखा
काठ की बनायी बाड़ी डमरू और

मोटरगाड़ी के साथ  
 वह भीड़ में जरूर देख रहा था असहाय
जलता हुआ रावण!
पता चला गुब्बारे वाला सदलू 
चल बसा इस दुनिया से
और कई साल पहले झींगन नट तो
अपना झंड कमण्डल ही फेंककर  
ला गया कमाने सूरत
कहां देखते अब लोग
उसका कोई करतब
समय के साथ उखड़ता गया मेला
उखड़ते गये लोग
बनती गयी इमारतें  
सिमटता गया बुढ़ाती चमड़ी की तरह
रामलीला मैदान 
और हां,जरूर कभी-कभी
सियार की तरह हुंआ-हुंआ करता है गांव 
या किसी खरहा की तरह
हांफता है रामलीला मैदान
जबसे बाजार ने धंसा दिया है अपना पंजा 
गांव की छाती में
शिकारी शेर की तरह ।






संपर्क   - आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)  
 राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121 
 मोबा0-08858229760 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com