आरसी चौहान
मेरी चिंताएं
मैं
चिंतित हूं
इसलिए
नहीं कि
वह
लकड़ियां काटता है
कागज
बटोरता है
और
लुप्त हो जाता है
कबाड़ों
के ढेर में
मैं
चिंतित हूं
इसलिए
नहीं कि
वह
पत्थर तोड़ता है
मिट्टी
गोड़ता है
और
जला डालता
तेंदू
के लपेटे पत्तों से
अपना
फेफड़ा
मैं
चिंतित हूं
इसलिए
नहीं कि
वह
ठेला ढकेलता है
नाली
साफ करता है
रिक्शा
चलाता है
और
सहता अनगिनत रौंब व
तमाचों
का हिसाब नहीं
मैं
चिंतित हूं
इसलिए
नहीं कि
वह
ईंट जोड़ता है
चूनाकली
करता है
और
चुन जाता कंक्रिटों के जंगल में
मैं
चिंतित हूं
इसलिए
नहीं कि
युवाओं
को ओढ़ा दिया जाता
चादर
बेरोजगारी का
और
छिड़क दिया जाता
तेजाब
अन्याय का
जो
रिसता हुआ पहुंच जाता
संगीन
जख्मों पर
और
युवा बेरोजगार पिघल जाते
पृथ्वी
की गुप्त गुफाओं में
जिसका
किसी किताब में जिक्र नहीं
क्योंकि
ये
किसी गरीब बाप के
बेरोजगार
बेटे हैं।
संपर्क - आरसी चौहान (प्रवक्ता-भूगोल)
राजकीय इण्टर कालेज गौमुख, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड 249121
मोबा0-08858229760 ईमेल- chauhanarsi123@gmail.com