आरसी चौहान
इधर जब भी
लिखने चला हूँ कविता
कलम हँसी है ठठाकर
मेरी बेवकूफी पर
जल रही है जब सारी दुनिया
लिखने चले हैं कविता
कुछ देश दूसरे देशों का
नोच लेना चाहते हैं चेहरा
कुछ समुद्र दूसरे समुद्रों में
गड्ड-मड्ड होकर
लील लेना चाहते हैं द्वीप
और आदमी है कि पढ़े
जा रहा है कविता
लिखे जा रहा है कविता
खोज रहा है कविता में नया हथियार
जिसमें न दिखे दूर तलक
पुराने हथियार
सिर्फ की बोर्ड पर टंके अक्षरों की तरह
दबाया जा सके
कविता का कोई भी अक्षर या शब्द
और आदमी खड़ा हो जाये
आदमी के विरूद्ध
काट सके आदमी
आदमी को
जैसे-काटता है लोहे को लोहा
और अब ये कि सारी कल्पनाओं से परे
आदमखोर बाघों-से समय में
हरी घास में हिरन के शावक-सा
बच के निकल आती ही है कविता
अपने हाथों में
जलती मशालें लिए हुए।